राजस्थान जैसलमेर बिश्नोई समाचार पोकरण (आंचलिक) | ग्रामपंचायत खेतोलाई गांव के पास एक खेत में मंगलवार सुबह हरिण को श्वान ने घायल कर दिया। समाजसेवी रामकरण सुनील कुमार तथा कैलाश गोदारा ने बताया कि मंगलवार सुबह खेत में श्वान ने हरिण को घायल कर दिया। हरिण की अावाज सुनाई देने पर ग्रामीण पहुंचे और उसको श्वान से बचाया। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों की दी जिस पर वन विभाग के कर्मचारी मुकनाराम सुखराम ने को मौके पर पहुंचकर हिरण को कब्जे लिया तथा हिरण को लाठी पशु चिकित्सालय में लाया जहां पर पर चिकित्सकों ने हिरण का उपचार कर वन विभाग के कर्मचारी को सुपुर्द किया।
एक टिप्पणी भेजें