राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर मंगलवार को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में संसदीय सचिव लादुराम विश्नोई की धर्मपत्नी श्रीमती मधु देवी ने दिन भर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रही भाजपा प्रवक्ता केसाराम सुथार ने बताया कि गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र मे धोरीमना खारी अरणियाली चैनपुरा मानकी होते हुए भैरूड़ी मे शादी समारोह मे शिरकत किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आम जनता कि समस्या के समाधान पर विकास के लिए कार्यकर्ताओं को ध्यान आकर्षित करने कि हिदायत दी और संसदीय सचिव लादुराम विश्नोई कि धर्म पत्नी मधू देवी ने बताया कि गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र मे विकास के लिए कोई कसर नही रहेगी । ओर कार्यकर्ता आम जनता से रूबरू होकर सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाये इस अवसर पर धोरीमना क्षेत्र के दौरे मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादू भाजपा महामंत्री बबलू तेतरवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता मगाराम नेण राणाराम ढाका भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष अमरा राम भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिल सेठिया साथ रहे।
एक टिप्पणी भेजें