राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना -5 से 11 जून तक अकादमी द्वारा मुक्तिधाम मुकाम में जाम्भाणी संस्कार शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे 12 से 17 वर्ष तक के छात्र(लडके) भाग लेने लिए बिष्णुधाम सोनङी से 57 शिविरार्थी आज बस द्वारा रवाना हुए। शिविर जिला प्रभारी व्याख्याता सुखराम खिलेरी ने बताया की मुकम मे आयोजित इस शिविर जिले से 57 छात्र भाग लेगे। इस शिविर में एक सप्ताह तक योग यज्ञ से दिनचर्या प्रारम्भ होती है ।इसमे गुरु महराज के जीवनवृत्त उनकी शिक्षाओ(सब्दवाणी साखी आरती) और बिश्नोई पंथ के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है ।साथ ही व्यक्तित्व विकास और कैरियर पर भी व्याख्यान होते है ।शिविर में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएँ भी होगी ।एक सप्ताह तक भाग लेने वाले बच्चे में अन्य बच्चों से अंतर साफ़ दिखाई देगा ।अकादमी पिछले चार वर्षो से यह शिविर आयोजित कर रही है ।यह बच्चे वहाँ से जो सीखकर आएगा उसकी छाप उस पर जीवनभर रहेगी। दल को सोनङी जम्भेशवर मन्दिर से भगवीं ध्वजा दिखाकर स्वामी रामानन्द ने रवाना किया। इनके साथ बाबुलाल मरुधर,मोहनलाल खिलेरी,जगदीश सरजी,जयकिशन गोदारा,भजनलाल जांगू, रामनारायण खिचङ, अभिषेक खिलेरी शिक्षक के रुपमे सात दिन सेवा देगे।इस अवसर पर सदराम सियाक, भाखराराम खिलेरी, रतन ढाका,रामजीवन खिलेरी,जखजीवन बोला, सोनाराम,बुधराम,भंवरलाल,किसन ,जयकिशन गोदारा,किशनाराम सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ थे। इस शिविर की व्यवस्था में अकादमी का सहयोग करे।इस बहाने सप्ताह तक मुकाम में रहने का सौभाग्य मिलेगा ।
एक टिप्पणी भेजें