होंसलो की उङान मेहनत से विष्णु ने लगा लिया नाम के पिछे राज भाषा अधिकारी

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीगगानगर कङी मेहनत के बाद जीत का ऐहसास काफी सुखदाय होता हैं ऐसा कहना है विष्णु कुमार बिश्नोई का जिनका चयन राज भाषा अधिकारी के पद पर हुआ । विष्णु जी के पिता श्री सुभाष चन्द्र जी ज्याणी निवासी गांव शेखसरपाल श्री करणपुर,श्री गगांनगर एक किसान व माता अमर कौरी गृहणी हैं पिता व माता के सहयोग व कठिन परिश्रम से जयपुर आये औऱ यहाँ Vision IAS ,जयपुर मे एक्सपर्ट (भूगोल) के रुप मे काम किया । वर्तमान मे बिश्रोई राजस्थान राज्य विधुत उत्पादन लिमिटेड, बासवाङा मे हाईडल आँपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।
1 अप्रैल का दिन बिश्रौई जी के परिवार मे खुशियों की सौगात लाया इनका चयन राजभाषा अधिकारी(IBPS SPECIALIST OFFICER -2016) के रूप मे हो गया ।राष्ट्रीय स्तर पर125 सीटों मे 70 सीटे सामान्य वर्ग की थी।इनमे एक पद पर बिश्रोई ने कब्जा जमाया। अपनी कामयाबी का श्रेय इन्होने अपने माता पिता, बहन पमी के साथ अपने गुरु अनूप कुमार सिहं( विजन आई. ए.एस),यू.के.सिंह(सि.आई. एस),प्राशीन जैन(पी.जे.एकड.) व समस्त मित्रों को दिया। अब उनका सफर पुरा नही हुआ आगे IAS/RAS की तैयारी में जुट गए हैँ।गुरु महाराज इनकी इच्छा पूरी करे । बिश्रोई समाचार टीम की ओर से इन्हें बेहद शुभकामनाए।

Post a Comment

और नया पुराने