जोधपुर से धोरीमन्ना पहुचे उप प्रधान खेजड़ी काटने का किया विरोध

   

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर खेजड़ी काटने का ग्रामीणों ने मिलकर विरोध किया ।
नव निर्माण धीन हाईवे पर बिना अनुमति खेजड़ी काटी गयी। ठेकेदार की मनमर्जी से खेजड़ी काटी जा रहीं थी । ओसियाँ उपप्रधान राकेश माचरा एव  संरपच शकरलाल बिश्नोई ने मौके पर पहुँचकर विरोध शुरू कर दिया । इसी दौरान जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गये ग्रामीणों ने हाईवे जाम भी किया । पुलिस देरी से पहुँची ग्रामीणों व पुलिस में भीड़त हो गयी हैं पर्यावरण प्रेमी ने आरोप लगाया कि हाईवे के अधिकारियों के साथ पुलिस एव वन विभाग कि मिली भगत हो रही हैं । फिर वन विभाग के अधिकारी पहुँचे तो ग्रामीण मान गये । वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 24 फिट के अन्दर खेजड़ी नहीं खोदने का अश्वासन दिया । धीरे धीरे सारा प्रशासन मौके पर पहुच गया । 


 

Post a Comment

और नया पुराने