वन्यजीवों के लिए वन विभाग ने भेजे पानी के टैंकर

*गर्मी से आहत बेजुबानों को मिलेगी  राहत*
वन्यजीवों के लिए वन विभाग ने भेजे पानी के टैंकर

राजस्थान बाङमेर बिश्नोई समाचार रिपोर्ट शंकर गोदारा छोटू धोरीमन्ना @ गर्मी की अधिकता को देखते हुए वन विभाग (वन्यजीव) ने वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र मीठड़ा खुर्द में  शनिवार को पानी के दस टैंकर भेजे हैं । क्षेत्र में ट्रैक्टर टैंकर से चिंकारा सहित अन्य वन्यजीवों के लिए नाडी में पानी डालने का काम शुरू किया गया है। गर्मीं की अधिकता के चलते नाडी तालाब सब सूख गए हैं। जिसके चलते मायूस वन्यजीव पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे । अब नाडी में पानी के टैंकर डालने से गर्मी से आहत वन्यजीवों को राहत मिलेगी। । अखिल भारतीय बिश्नोई जीवरक्षा कमेटी के  प्रदेशाध्यक्ष शिवराज बिश्नोई  ने बताया कि हमारी ओर से कई बार मांग करने के बाद भी वन विभाग बजट नहीं होने का हवाला दे रहा था। जिसके चलते गर्मी में वन्यजीवों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था । वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल भादू ने बताया कि पानी की तलाश में हिरण आबादी क्षेत्र में आ जाते थे । इससे  वे कुत्तों के शिकार हो जाते थे । वन विभाग ने अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गई है। विभाग बारिश नहीं होने तक पानी संबंधित परेशानी वाले इलाकों में वन्यजीवों के लिए टैंकर से वाटर सप्लाई का काम जारी रखेगा।  

Post a Comment

और नया पुराने