पिता ने दिखाया अपनी लाडली मे विश्वास और बेटी बनी कृषि अधिकारी 


राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीगगांनगर शिवचन्द्र जी कङवासरा सहायक उपनिरीक्षक ,राज पुलिस जब अपने गांव मुकलावा से श्रीगंगानगर शहर आए ताे उन्हाेने सिर्फ एक ही सपना अपनी आँखाे में सजाेया अपने बच्चो की शिक्षा व उनकी कामयाबी लिए उन्होने दिन रात कङी मेहनत की। बिश्नोई समाचार से खास बात चित मे शिवचन्द्र जी ने बताया कि अप्रैल की पहली तारीख उनके जीवन का यादगार दिन बन गया जब उनके पास उनकी बेटी अनु बिश्नोई का फोन ये कहते हुये आया की आपकी बेटी अब एग्रीकल्चर आँफीसर (IBPS  SPECIALIST OFFICER  SCALE - 1 2016)बन गयी है । अनु एक मेहनती बच्ची है जो वर्तमान मे इलाहाबाद यूनिवृसीटी से M.sc.(Genetics & plant breeding ) कर रही है अनु का चयन कृषि अधिकारी के पद पर हुआ ये न केवल पिता जी के लिए हर्ष का विषय है बल्कि पूरे बिश्नोई समाज के लियेे गर्व का बात है ।  लाङो का मुख्य उदेश्य RAS  बनना है जिसके लिए उन्होने मेहनत की व प्रथम प्रयास मे RAS 2013 की मुख्य परीक्षा दी है । अनु जी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता राज बाला बिश्रोई  पिता  श्री शिवचन्द्र बिश्रोई ,बङे भाई अमित भाभी अविना , छोटे भाई सुमित के साथ अपने गुरुजनो को दिया । आपकी सफलता के लिए बिश्नोई समाचार नेटवर्क गुरु महाराज से प्राथना करता है कि आप अपनी मजिल तक पहुचो ।

Post a Comment

और नया पुराने