राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती सोनङी मार्ग पर एक मादा हिरण की मौत हो गई ।मार्ग से गुजरते मोहन लाल ढाका ने जब तङपते हिरणी को अस्पताल ले जा रहे लेकिन बीच राह में भगवान की प्यारी हो गई। बाद में रामजीवन भेराराम चोधरी ,जेके गोदारा सरपंच सोनङी ,भागीरथ ,छोगाराम ,रफीक खान ,सोनाराम ढाका के सहयोग से हिरण की अंन्तेष्टी की
भगवान हिरणी की आत्मा को शान्ति दे।
"बरजत मारे जीव तहाँ मर जाईये ""जीव दया पालणी रुँख लिलो नी घावे "जम्भेश्वर भगवान
"जांडी हिरण दैखत दौऊ कर जोड़ सिर दिजीए "विल्हेश्वर महाराज
एक टिप्पणी भेजें