राजस्थान जालोर बिश्नोई समाचार साचौर निकटवर्ती चिमडावास मे बिश्नोई समाज के शादी समाहरो मे पेङ लगा कर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। किशनलाल पिता चिमारामजी खिलेरी चिमङावास ने अपने पुत्र कि शादी मे पुत्र व पुत्रवधू द्वारा पङे लगाने पर पुत्र एव पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया। जगदीश पत्नी ओमी बिश्नोई ने शादी के दिन पौधा लगाकर सात जन्मों तक साथ एव पार्यावरण को हरा भरा रखने का सकल्प लिया। जगदीश बिश्नोई ने बिश्नोई समाचार रिपोर्टर को बताया कि ईस पेड़ को परिवार कि तरह देख भाल करुगा । एव हमेशा अपने परिवार का सदस्य मानुगा। वर्तमान समय मे बढता हुआ तापमान और बारिश से लेकर पूरा संसार चिंता में हैं यदि बिश्नोई समाज ऐसे पेड़ बचानेे का सन्देश देगा तो अन्य समाज भी ऐसे अवसर पर पेङ पौधे लगायें गे ।
एक टिप्पणी भेजें