राजस्थान बिश्नोई समाचार बालेसर जोधपुर ज्ञात रहे कि चार दिन पूर्व ही बिश्नोई टाईगर फोर्स द्वारा राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक को ज्ञापन देकर वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु विभाग द्वारा उचित कदम उठाने का निवेदन किया था! किन्तु विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंग रही है.....दो दिन पूर्व संस्था कार्यकर्ता किशोर बोला ने कुत्तों द्वारा व दुर्घटना मे घायल हिरणों को अलग-अलग स्थानों से बालेसर रेन्ज कार्यालय मे पहुंचाये गये ! उसके उपरान्त रेन्जर बालेसर द्वारा ना तो जोधपुर रेस्क्यु सेन्टर पहुँचाया और ना ही वहाँ उचित उपचार करवाया !लापरवाही की वजह से चार हिरणों की मौत हो गयी!आज जब किशोर रेन्ज गया और हिरणों को देखा तो दंग रह गया चारों हिरण एक-दूसरे के ऊपर पडे थे और कीडे-मकोडे खा रहे थे यह हालत देख कर रेन्जर कल्याण सिंह से बात की तो उन्होंने उचित जबाब नहीं दिया और ना ही रजिस्टर मे घायलों की उचित जानकारी आवक-जावक की सूचना भी नहीं थी.....इस पर संस्था कार्यकर्ताओं का धैर्य जबाब दे गया !और कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध-प्रर्दशन कर रेन्जर को हटाने की मांग कर रहें है
एक टिप्पणी भेजें