राजस्थान बिश्नोई समाचार भीनमाल के निकवर्ती दातीवास गाँव के पास कावाखेड़ा की ढाणी मे कुतों से घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर कि जान बचाकर भीनमाल वनपाल भगसिंह चौहान को सूचना दी जानकारी के अनुसार पर्यावरण प्रेमी ( छात्र नेता ) श्रवण ढाका ने सूचना देने पर मौके पर घायल मोर को केटल गार्ड चौकीदार वजाराम राणा को सौपा ,पर्यावरण प्रेमी श्रवण ढाका ने बताया की घायल मोर की जान बचाई जो हमारे देश की शान राष्ट्रीय पक्षी मोर है ,ओर हमें हमेशा पशु - पक्षियों की रक्षा करना हमेशा परम धर्म है
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक व समाजसेवी रामकिशन बिश्ननोई, आदुराम सारण , मावाराम भील ,प्रवीण ढाका , मनसा जाणि , लादुराम खिलेरी , शान्ति देवी , भवर , सुरेश इत्यादि पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।
पर्यावरण प्रेमी N.S.U.I (छात्र नेता )- श्रवण ढाका or pravin Dhaka poonasa मो. 9694786027...9636802929
एक टिप्पणी भेजें