सीमा बिश्नोई ने जिले मे तीसरा स्थान हासिल किया

    अजमेर बिश्नोई समाचार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12 वीं (ऑर्टस) बाङमेर जिला मेरिट मे तीसरे स्थान पर सीमा बिश्नोई s/o मोहनलालजी अध्यापक 90%अंक प्राप्त कर अपने परिवार व विधालय एव बिश्नोई समाज का नाम रोशन किया। सीमा को बधाई देते हुऐ नविन बाल विधापीठ के संचालक भजनलाल गोदारा, हीराराम जी मांजू पंचायत समिति सदस्य धोरीमना, एव माता श्रीमोहनी देवी व् पिता श्रीमोहन लाल जी । बिश्नोई समाचार परिवार की ओर से धोरीमन्ना कि लाडली सीमा बहन को बधाई एव उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें ।

Post a Comment

और नया पुराने