बाङमेर बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना गुङामालानी विधानसभा के दोरे पर रहे विधायक के बेटे कृष्ण बिश्नोई सोमवार को सिंधासवा,पादरडी,बांड, नेहरो की ढाणी,आडेल,खंडाला, मे दौरा किया भाजपा प्रवक्ता केसाराम सुथार ने बताया कि कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ में गुडामालानी के उपप्रधान राणा कुलदीप सिंह भी साथ रहे और उन्होंने आमजन के लिए समस्या समाधान के लिए जन सुनवाई की और विश्वास दिलाया की पानी व बिजली की समस्या गुड़ामालानी विधानसभा में नहीं रहेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत गुड़ामालानी विधानसभा को 192 करोड़ का बजट मिला है जिससे हर ढाणी ढाणी में बिजली मिलेगी और नर्मदा नहर पेयजल योजना से 481 करोड रूपए स्वीकृत हुए हैं। जिससे हर ढाणी ढाणी में नर्मदा का मीठा पानी मिलेगा । बिश्नोई ने शादी समहरो मे भी भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें