हाळी अमावस्या पर हवन , रैयाण का आयोजन , किसानों ने देखे शुगन

बाङमेर बिश्नोई समाचार शकर गोदारा धोरीमन्ना हाळी अमावस्या पर कस्बे सहित आसपास के गाँवों में किसानों ने रैयाण आयोजित कर सुकाल के शुगन देखे। छोटू गाँव स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर  में हाळी अमावस्या पर हवन का आयोजन किया गया। हवन के दौरान बिश्नोई समाज के लोगों ने  गुरु जम्भेश्वर भगवान के बताए १२० शब्दों का पाठ कर पाहल बनाया गया । 

समाज के लोगों ने हवन में आहुतियां देकर क्षेत्र में खुशहाली , सुकाल व हरियाली की कामना की। हाळी अमावस्या पर किसानों ने परपारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार किसानों ने शुगन देखे । इस दौरान किसानों ने आने वाले जमाने की संभावनाएं देखी।
किसानों ने बताया कि इस बार के अच्छे शगुन देखे गए हैं एवं सुकाल की उम्मीद है।वहीं घरों में हाळी अमावस्या पर परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार कुटे हुए बाजरे से खीचड़ा (धान) बनाया। सभी लोगों ने मिलकर गुड़ घी के साथ स्वादिष्ट खीचड़े का भोजन किया । मान्यता हैं कि हाळी अमावस्या पर बाजरे के खींच से अच्छे शुगन होते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने