चिंकारा हिरणों के शिकार पर बिश्नोई समाज में रोष

      राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर लूणकरणसर के अर्जुनसर से पांच किलोमीटर दूरी पर 22 चिंकारा हिरणों के शिकार किए जान पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नाराजगी जताई। वहीं दूसरी ओर इस दिन अर्जुनसर में विनोद धारणियां,वेदप्रकाश कड़वासरा,विजय गोदारा,महेंद्र तरड़,मोखराम धारणियां सहित कई कार्यकर्ता धरने पर बैठे। महासभा के उप प्रधान ओमप्रकाश धारणियां ने बताया कि 24 मई को हिरणों के शिकार किए जाने से बिश्नोई समाज में रोष है। शिकार के बाद हिरणों की मांस की सप्लाई जिला स्तर पर की जा रही है। उन्होंने मांग की कि इसकी जांच उच्च स्तर पर की जाए। दोष आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। समय रहते प्रशासन द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा। 

Post a Comment

और नया पुराने