प्रकाश बिश्नोई कङवासरा
राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर फलोदी तहसील स्थित जाम्बा में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के जोधपुर जिला प्रधान श्री नारायण डाबड़ी जी ने बिश्नोई समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से नशा मुक्ति एवम् अन्य कुरूतियों को त्यागने का विनम्र आह्वान किया। इस बैठक में महन्त श्री भगवानदास जी जाम्भा ,मनोनीत सदस्य एवम् पं. स. सदस्य एवम् समाजसेवी श्री रेशमा राम जी गोदारा AA क्लास कांट्रेक्टर, ग्राम प्रधान श्री धुडाराम जी PTI,जिला सचिव श्री पेमाराम जी सियाग अध्यापक,जुगता राम जी मांजू,जीवन रामजी गीला,आईदान जी मांजूसेवानिवृत DY SP, मनोहरजी गीला अध्यापक,माणक रामजी से.नि. प्रधानाचार्य,रामकुमार वार्डपंच,पेमाराम सियाक,पुखराज एवम् प्रकाशजी कड़वासरा IAF समेत सारे ग्रामीणों ने भाग लिया एवम् नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली। इसके आलावा कई सारी अन्य कुरूतियों जैसे बाल विवाह, मृत्यु भोज को बंद करने का भी आह्वान किया। स्वच्छ समाज की और पहला एवम् ठोस कदम।
एक टिप्पणी भेजें