भवांर सरपंच अनन्तराम विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बाङमेर चूनिलाल ढाका सेङवा सोमवार को कस्बे में स्थित गुरु जम्भेश्वर मन्दिर सेङवा में विश्नोई समाज की बैठक भवांर सरपंच अनन्तराम विशनोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में समाज के लोगों ने एक ही स्वर में आवाज उठाई की आये दिन वन्यजीव हिरणों का शिकार हो रहा यह एक चिन्ता का विषय है। सरपंच ने कहा कि शिकारी हिरणों को मारकर मांस खाल व सिगं बाजार में बेच रहे हैं। हाईवे पर बने होटल ढाबो में हिरण का मांस परोसा जाता है। वन्यजीव को बचाने के हम सभी को संघर्ष करना होगा। बैठक में गिङा थाना क्षेत्र के हीरा की ढाणी में हुए हिरण शिकार की निन्दा की गई व शिकारियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की। बैठक में भवांर पुर्व उप सरपंच भागीरथ विशनोई, आेमप्रकाश खीचड़, खेताराम महाराज चनणाराम ढाका सहित कई विशनोई समाज लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने