हवन पाहल एंव यज्ञ का हुआ आयोजन


भक्तों ने घी व नारियल कि लगाई आहुतियां शुद्द हुआ वातावरण नशा मुक्त हुआ चिमड़ावास गांव विवाह शादी व धार्मिक कार्यक्रमों में नही होती नशे की मनुहार समाज सुधार को लेकर लिए गए निर्णय

 बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती जम्भेश्वर मंदिर चिमड़ावास में जम्भेश्वर सेवा समिति चिमड़ावास के द्वारा आचार्य संत भागीरथ दास जी महाराज एवं अमरदास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित सात दिवशीय जंभवाणी भागीरथी कथा एवं ज्ञान यज्ञ के छठे दिन गुरूवार रात्रि को जागरण का आयोजन हुआ विशनोई समाज के संत राजुराम  महाराज एण्ड पार्टी द्वारा साखी आरती एंव भजनों की प्रस्तुतियां दि गई शुक्रवार सुबह आचार्य संत भागीरथदास जी महाराज व संत  जी महाराज चिमड़ावास के सानिध्य में जम्भ वाणी के 120 शब्दों का पाठ कर हवन यज्ञ एंव पाहल का आयोजन किया गया बिश्नोई समाज के पुरुषों महिलाओं बच्चों  बड़े बुजुर्गों ने घी व नारियल से आहुतियां दि घी व नारियल कि आहुती देकर वातावर्ण को शुद्ध किया

बिश्नोई समाज चिमडा़वास ने समाज सुधार के लिए बड़े निर्णय 
कथावाचक ज्योतिषाचार्य वेदांताचार्य स्वामी सुदेवानंद जी महाराज द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए समाज के सभी लोगों ने निर्णय लिया कि आने वाले समय में विवाह वह हवन दिन के समय ही संपूर्ण रस्में की जाएगी नशा मुक्ति के लिए समाज के लोग पहले ही निर्णय ले चुके हैं किसी भी सामाजिक बेठक चलू पाहल शादी विवाह में नशे पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध है अन्य सामाजिक बुराइयों अंधविश्वास मृत्यु भोज बालविवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सभी समाज के लोगों ने निर्णय लेने पर सहमति जताई

हीरालाल बिश्नोई पूर्व विधायक सांचौर ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मानव मात्र के लिए गुरु महाराज ने 120 शब्द में 29 नियम के माध्यम से जो हमें ज्ञान दिया उसे धारण करना चाहिए समाज में बाल विवाह छोड़ सामूहिक विवाह करने की पहल करते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया

सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ने कहा कि प्रत्येक बिश्नोई को घर में सुबह हमेशा हवन करना चाहिए बुरी बातों को छोड़ देना चाहिए इससे हर प्रकार से सफलता मिलेगी बच्चों को घर में अच्छे संस्कार देने चाहिए  अपना बेटा संस्कार प्राप्त करके संस्कारवान बनेगा तो हम भी बुढ़ापे में सुख पाएंगे जिस प्रकार गुरु महाराज जांभोजी ने अपने मन पर जोर दिया उसी प्रकार हमें भी अपने मन पर जोर देना चाहिए मन को साफ रखना चाहिए तथा समाज में संगठित होकर चलने की बात कही 

दोनों ने कि प्रशंसा पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई व वर्तमान विधायक सुखराम विश्नोई ने
चिमड़ा धाम परिसर में लिए  गए नशामुक्ति विवाह और हवन के लिए गए निर्णय कि समाज के सभी लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि विश्नोई समाज को आज के समय इसी प्रकार के निर्णय की आवश्यकता है
और समाज सुधार में लिए गए निर्णयों पर चलने की बात कही

यह थे उपस्थित
पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई वर्तमान विधायक सुखराम विश्नोई सुरजन राम साहू जिलाध्यक्ष जालौर जगदीश कड़वासरा सरपंच पति सेसावा भूरेलाल खोड अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश हनवीर सिंह थौरी विकास अधिकारी सेवा समिति अध्यक्ष गंगाराम ईशरवाल रामू राम गोदारा जोधा राम सियाग चेना राम इसरवाल खियाराम राहड़ गिरधारी जी मांजू चोखा राम खिलेरी पंकज खोड अमराराम ढाका भगवानाराम जांगू मूलाराम पवार पुनमाराम कड़वासरा किसनाराम खिचड़ सहित बिश्नोई समाज के कई लोग वह सेवक दल के सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने