जोधपुर बिश्नोई समाचार लौहावट सदानंद आश्रम सदरी मे चल रही छः दिवसीय जाम्भाणी हरिकथा आचार्य सन्त डॉ. गोवर्धनरामजी शिक्षा शास्त्री हरिद्वार के मुखार बिद से चल रही हैे कथा के पांच वे दिन शनिवार शाम को जागरण का भव्य आयोजन रखा गया है । जिसमे बिश्नोई समाज के अनेक कलाकारो द्वारा भव्य जागरण का आयोजन होगा । जम्भेश्वर आश्रम सदरी संचालक महाराज संत सदान्द जी ने बताया कि सुबह भव्य यज्ञ एव दोपहर मे समाज चर्चा का आयोजन होगा । एव आज रात्रि जागरण 10 बजे से रात्रि 2 बजे तक व सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक साधना चैनल पर लाईव प्रसारण होगा ।
एक टिप्पणी भेजें