बाङमेर बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना निकटवर्ती श्री गुरू जम्भेश्वर सेवा समिति संस्थान सुन्दरपुरा में चली सात दिवसीय जाम्भाणी हरिकथा व ज्ञान-यज्ञ का समापन शनिवार को स्वामी भागीरथदास जी शिक्षा शास्त्री मुकाम के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमे अतिथि व भामशाह को सम्मानित किया गया इस दौरान अपनी होजस्वी वाणी से स्वामी रामाचार्य जी महाराज ने कहा की बच्चों मे शिक्षा के साथ साथ संस्कार जरूरी है यदि सस्कार नहीं होगा तो शिक्षा अधूरी मानी जाएगी बच्चों में सस्कार बच्चे के माता पिता ही दे सकते है आप अपने बच्चों को सस्कारवान बन ओ जो आपका परिवार का, समाज का ,गांव का नाम रोशन करे ! समारोह में कोजा सरपंच जगमालाराम जांगू ने कहा की भगवान को हर समय याद रखो गुरु महाराज ने अपनी शब्दवाणी में कहा है कि हर दम हरी ने याद रखने को " विष्णु विष्णु तू भणरे प्राणी" इसलिए आप काम के साथ साथ भगवान के नाम का जाप भी करते रहो इस दौरान BEO पूनमाराम मांजू ने अपने सबोधन में कहा की नशा शरीर के लिए नुकसान दयाक है नशा व्यक्ति का नाश कर देता है इसलिए नशा नहीं करना चाहिए एवं दिनेश जांगू शिवम् कलेक्शन धोरीमना ने कहा की जो यह सात दिवसीय जाम्भाणी हरिकथा व ज्ञान-यज्ञ चली इस हरिकथा में जो गुरूजी ने हमें बातें बताई इनको धरना करना है तभी हमारा जीवन सुखी और स्वस्थ हो सकता है तथा पूर्व सरपंच मानाराम जांगू ने संतो को दक्षिणा व् श्रीफल भेट किया और इस अवसर पर जगमालाराम जांगू रिटार्यड थानेदार , रामकिशन जांगू, बलवन्ता राम पीटीआई , रामगोपाल वरिष्ठ अध्यापक , वीरेंदर बोल व्यवसायी हैदराबाद , सुजानाराम गोदारा JEN, भाखाराराम पीटीआई, भगवानाराम जांगू , फगलूराम खिलेरी ,आसुराम तेतरवाल , राणाराम जांगू, भागीरथ जांगू, श्रीराम गोदारा , गंगाराम जांगू, चौथाराम जांगू, मास्टर शकरलाल जांगू ,भीखाराम गोदारा एवं श्री गुरू जम्भेश्वर सेवा समिति संस्थान कोजा के तमाम पदाधिकारीगण साथ ही बड़ी सख्या में पुरुष , महिलाएं व बच्चों ने भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें