चार धाम से लौटे यात्रियों का किया स्वागत

बाङमेर धोरीमन्ना चार धाम की यात्रा कर लौटने पर यात्रियों का ग्रामीणों व् परिवार जनों ने फूलमाला एवम् गुलाल से भव्य स्वागत किया यात्री दल गत 28 अप्रैल को धोरीमना से रवाना होकर जोधपुर से काशी, गोरखपुर उत्तरप्रदेश, नेपाल में काठमांडू, कलकत्ता में गंगासागर, उडीसा में जगन्नाथपुरी, आंध्रप्रदेश में तिरुपति बालाजी, मदुराई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी तमिलनाडु, गुजरात में सोमनाथ, द्वारिकापुरी से माउंट आबू होते हुए 25 दिवसीय यात्रा पूरी कर शनिवार को धोरीमन्ना पहुंचे संघ प्रभारी मंगलाराम ढाका पूर्व सरपंच नेड़ीनाडी, नारायणराम गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य बाड़मेर, हरलालराम बोला से नि व्याख्याता एवम् 20 महिला सहित कुल 60 सदस्य थे इस दौरान सोनाराम खीचड़ पूर्व सरपंच वाधा, भाजपा नेता राणाराम ढाका, आईदानराम जाणी, अर्जुनराम तेतरवाल, केशरीमल सेठिया सहित कई गणमान्य नागरिको ने यात्री दल का गर्मजोशी से स्वागत किया

Post a Comment

और नया पुराने