. धोरीमन्ना निकटवर्ती बिष्णु धाम सुन्दरपुरा मे श्री गुरू जम्भेश्वर सेवा संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित विराट जाम्भाणी हरिकथि कथा के छ: दिन श्रद्धालुओ कि उमङी भीङ कथा वाच बालक संत रामाचार्य कहा धर्म एक निश्चल है । जब तक शरीर स्वस्थ्य है पुण्य कार्य करना धर्म की पालना करना ओम विष्णु का जप करना लाभ कारी होते है । कथा के दोरान कहा की जो गीता मे लिखा है वही बात भगवान जाम्भोजी ने शब्द वाणी मे लिखी है । जिसने कथा नही सुनी उसके कान सांपो के बिल समान है। जिस घर मे सुबह यज्ञ एव शाम को दिपक जलाते है उसके सारे संकट मिट जाते है । श्रद्धालुओ से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पोधे लगाने का अवहान किया ।
देर रात्रि तक चली जागरण
कुं कुं केरा चरण पधारो गुर जम्भदेव , आरती साखियों एव अनेक भजनो कि प्रस्तुतियां देकर देर रात तक भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया
आज भव्य मेला एव यज्ञ ,पाहल
रामकिशन जांगु ने बताया कि शनिवार को भव्य मेले का आयोजन होगा एव सुबह 8 बजे से यज्ञ शुरू होगा जिस मे भगवान जम्भेश्वर के 108 शब्दों का पाढ एव पाहल बनाया जायेगा दोपहर 12 बजे खुला अधिवेशन होगा समाज मे सुधार हेतु चर्चा कि जायेगी ।
एक टिप्पणी भेजें