लालकरण भादु
राजस्थान जोधपुर बिश्नोई समाचार लूनी तहसील के भाचरणा मे रविवार सुबह कुत्तों ने हिरण पर हमला कर दिया । हमले से हिरण घायल हो गया । घायल हिरण को चिमाराम जी भादू ने निजी वाहन से जोधपुर रेस्क्यू सेंटर पहुचाने कि कोशिश कि पर हालत गभीर होने पर बीच रास्ते मे हिरण ने दम तोड़ दिया । चिमाराम जी ने सरेचाँ गाव में हिरण का अंतिम संस्कार किया। अशोक बेनीवाल,लक्षमण भादू एव वन्य जिव प्रेमी रहे अंतिम संस्कार मे मौजूद ।
एक टिप्पणी भेजें