बाङमेर मे हिरण शिकार का मामला 

       बिश्नोई समाचार बाङमेर जिले के गिङा थाना क्षेत्र में हिरा की ढाणी से 5 किमी दूर सोऊ ओ का वास की सरहद में दो चिंकारा हिरणो का शिकार शिकार के आरोपी खीयाराम पुत्र सिवाराम , स्वरूपाराम पुत्र चुतराराम , छगनाराम पुत्र मानाराम जाति भील निवासी मानेसर फलसूड के पास से दो चिंकारा हिरण व बंन्दूक  सहित , खाल उतारने में काम आने वाले सुरे आदि बरामद कर  गिरफ्तार किया गया है । चिंकारा हिरण शिकार की घटना की जानकारी वहां मौजूद। बिशनोई टाईगर फोर्स के कार्यकर्ता नैनाराम पुत्र चन्नीलाल चौधरी सोऊ निवासी हिरा की ढाणी सोऊ ओ का वास ने बिशनोई टाईगर फोर्स के अध्यक्ष श्री रामपाल भवाद को सूचना दी । और रामपाल भवाद ने तुरंत प्रभाव से शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधीक्षक बाडमेर ,  पुलिस थाना गिङा के थानाधिकारी  जयराम चौधरी , वन्यजीव उपवन संरक्षक  लक्षमण राम , व गिङा रेंजर अशोक रतनू , से संपर्क कर सख्त कार्यवाही के लिए बात  की है ।चिंकारा शिकार की घटना के प्रत्यक्ष दरसी गवाह  लूणाराम पुत्र हेमाराम , रविंद्र कुमार पुत्र पीथाराम , भानाराम पुत्र राणाराम , गिरधारी राम पुत्र जोराराम सोऊ निवासी  सोऊ का बास बाडमेर से संस्था संगठन मंत्री ओमप्रकाश लोल  एवं  भरत खेङी सोऊ । दो चिंकारा शिकार प्रकरण की कार्यवाही को लेकर लगातार प्रशासन व गवाहो के सम्पर्क में जुटे हुए हैं ।

Post a Comment

और नया पुराने