अजमेर बिश्नोई समाचार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12 वीं (ऑर्टस) की वरीयता सूची मे जोधपुर जिले के सुदूरवर्ती गाॅव जैसलां (फलोदी) के मांगीलाल विश्नोई पुत्र मोहनराम जाणी ने सम्पूर्ण राज्य मे 9 वाॅ स्थान प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया है । किसान पुत्र मांगीलाल ने 10 वीं तक की शिक्षा गाॅव के ही सरकारी विद्यालय मे प्राप्त की । वर्तमान मे यह छात्र चूरु जिले के एक निजी संस्थान मे अध्ययनरत था । बेहद गरीब मांगीलाल अवकाश के दिनो मे मजदूरी करके अपनी पढाई का खर्च चलाता है । बिश्नोई समाचार परिवार की ओर से मांगीलाल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें ।
एक टिप्पणी भेजें