मांगीलाल बिश्नोई का कमाल10वीं में हुआ था फेल, बुलंद हौसलों ने दिलाया मेरिट में नौवां स्थान

   राजस्थान बिश्नोई समाचार अजमेर 12वीं कला वर्ग के परिणाम में अभिलाषा शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल सांडवा के होनहार मांगीलाल ने राज्य मेरिट में नौवां स्थान हासिल कर जिले एव बिश्नोई समाज का नाम रोशन किया है।  जोधपुर जिले की फलौदी तहसील के जैसला गांव के मोहनलाल बिश्नोई और मनोहरी देवी के घर जन्मे मांगीलाल बिश्नोई बिश्नोई समाचार नेटवर्क को बताया कि वह आरएएस बनकर प्रशासनिक सेवा में जाएगा और जरुरतमंदों की सेवा करेगा। 
उसने बताया कि स्कूल में अध्ययन के अलावा वह नियमित छह घंटे पढ़ाई करता था। माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन से उसे यह मुकाम मिला है। क्रिकेट के शौकीन मांगीलाल बिश्नोई के माता-पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं। यह पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर है। इनसे बड़ी तीन बहने हैं। सबसे छोटा महेन्द्र है। जिसने अभी 10वीं की परीक्षा दी है। 
राज्य मेरिट में स्थान बनाने पर दादी गौरीदेवी और पिता मोहनलाल सहित अन्य परिजनों ने मिठाई खिलाकर उसका अभिनंदन किया। गांव में बधाई देने वालों का तांता लग गया। छात्र मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि वह दसवीं में फेल हो गया था लेकिन हार नहीं मानी। इसके बाद दुबारा दसवीं की परीक्षा दी और 71 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Post a Comment

और नया पुराने