बिश्नोई समाज ने मुख्यमंत्री खट्टर को जांभाणी साहित्य भेंट किया

हिसार बिश्नोई समाचार समस्त बिश्नोई समाज ने आरक्षण बिल पास होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्मृति चिह्न के रूप में जाम्भाणी साहित्य भेंट कर आभार व्यक्त किया। समाज की ओर से पगड़ी शॉल भी भेंट की गई। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा हिसार शाखा के सचिव अनिल भांभू ने बताया कि समस्त बिश्नोई समाज को बीसी (सी) श्रेणी के अंतर्गत आरक्षण देकर बिश्नोई जाति को सामाजिक न्याय प्रदान किया है। बिश्नोई समाज की तरफ से आभार व्यक्त करने गए प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिश्नोई समाज भारतीय संविधान में आस्था रखने वाला अमन-चैन, शांति पसंद समाज है। बिश्नोई समाज कोई भी ऐसा कार्य नहीं करता जिससे कानून एवं व्यवस्था बाधित हो। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने में बिश्नोई समाज सदैव आपके साथ रहेगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस पीआर बिश्नोई, कैप्टन जयसिंह बिश्नोई, रामसिंह बिश्नोई, अशोक बिश्नोई, रामकुमार ज्याणी, संतलाल डेलू, रामकुमार भादू, विक्रम पंवार, हंसराज जाजुदा, युक्ती गोदारा, रिछपाल, हनुमान सिंह, ओम प्रकाश केडी बिश्नोई, डॉ. नरसी राम बिश्नोई, डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

और नया पुराने