धोरीमन्ना टैगलाइन ग्रुप ने चहके चिड़िया कार्यक्रम के तहत लगाया दूसरा परिंडा

#धोरीमन्ना टैगलाइन न्यूज़।
बाङमेर बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना कस्बे में बेजुबान पक्षीयो के पिने के पानी के लिए धोरीमन्ना टैगलाइन ग्रुप की ओर से चहके चिड़िया कार्यक्रम के तहत परिंडा अभियान चलाया जा रहा हैं।इस अभियान के तहत ग्रुप की ओर से रविवार को स्थानीय डाक बंगले परिसर में परिंडा लगाया गया इस दौरान व्याख्याता रूपसिंह जाखड़ ने कहा की गर्मीयों में परिंडे लगाने से प्यास से व्याकुल पक्षीयो को राहत मिलेगी एडवोकेट मोहनलाल खिलेरी ने कहा की पक्षी बेजुबान होने से पानी की तलाश में भटकना पड़ता हैं।अब परिंडे पर बैठ कर अपनी प्यास बुझाएगे इस दौरान ग्रुप सहसंयोजक श्रीराम ढाका, जयकिशन जाणी, खेमसिंह खीचड़, श्रीराम बिश्नोई, धर्मेन्द्र हुड्डा, गणपत जांगू, हनुमान खिलेरी, श्रवण मांजू, राजुराम गोदारा, छोगाराम नाई, बाबूलाल चौधरी सहित ग्रुप सदस्यो ने परिन्डो में पानी डालकर सहयोग किया परिंडे लगाने बाद एक बार तो प्यासी चिड़ियाओं की भीड़ लग गई।

Post a Comment

और नया पुराने