रात्रि जागरण में देर रात तक बहाई जम्भ भजनों की सरिता
@ धोरीमन्ना टैगलाइन न्यूज़
धोरीमन्ना निकटवर्ती विष्णुधाम सोनड़ी में बुधवार देर रात तक जम्भेश्वर भजनों की सरिता बहाई बणीधाम अधिष्ठाता कृपाचार्य ने जम्भ वन्दना से शुरुआत करते हुए कुं कुं केरा चरण पधारो गुरु जम्भदेव.... आरती कीजे श्री जम्भगुरु देवा..... सहित पांच आरतियों की प्रस्तुति के साथ साधे मोमणो कियो इलोल.... एवम् तारण हार थला सिर आयो ..... सहित पांच जुमले की साखी की प्रस्तुति से भजन संध्या का आगाज किया देर रात तक अनवरत चली भजनों की लड़ी में आव आव म्हारा जम्भगुरु दयालु..... भंगवी टोपी भंगवी चादर..... न्यालो भक्तो जम्भ सरोवर..... सहित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओ का समां बांधे रखा जागरण के दौरान महंत हरिदास ने आशीर्वचन देते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में हमेशा सत्संग का लाभ लेना चाहिए इस दौरान संत रामानंद, भारमल खिलेरी, डॉ बिष्णुराम बिश्नोई, सुखराम बिश्नोई, मोहनलाल खिलेरी, पेमाराम मांजू सहित आस पास के क्षेत्र के बिश्नोई समाज के महिला व् पुरुषो ने जागरण में पहुँच कर सत्संग का लाभ लिया
आज हवन यज्ञ व् विशाल मेला
आज प्रातः महंन्त स्वामी हरीदास महाराज के सानिध्य में स्वामी रामानन्द के द्वारा जम्भवाणी के 120 शब्दों के साथ विशाल हवन, यज्ञ एवं पाहल होगा जिसमें पर्यावरण प्रेमी समाज गाय का घी व नारीयल की स्वाहा के साथ आहुतीया देगे इसके बाद निज मन्दिर मे 177 वर्षो से प्रज्वलित अखण्ड ज्योति का दर्शन करके जीवन मे जीया ने जुगती और मरने पर मोक्ष की और देश मे खुशहाली की कामनाएं करेगें। दिन में एक बजे बिश्नोई समाज सेवा समिति व गुरु जम्भेश्वर सेवक दल का खुला अधिवेशन होगा जिसमे मुख्य अतिथि जसवंतसिंह बिश्नोई अध्यक्ष ऊन विकास बोर्ड भारत सरकार, अध्यक्षता लाधुराम बिश्नोई संसदीय सचिव, अतिविशिष्ट अतिथि सुखराम विश्नोई सांचोर विधायक, सूरजभान बिश्नोई तहसीलदार सेड़वा, डॉ बिष्णुराम बिश्नोई होगे
एक टिप्पणी भेजें