जालौर बिश्नोई समाचार मांगीलाल जाणी सांचौर क्षेत्र के डेडवा ग्राम पंचायत में धर्म चेतना के तहत बुधवार रात्री जागरण एवं गुरूवार सुबह धर्म सभा का आयोजन जाम्बा मंहत रतीराम महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। वहीं रात्री जागरण में कलाकारों ने विभिन्न भजनों की एक से एक बढ़कर प्रस्तुती दी गई। वहीं सुबह को आयोजित धर्म सभा के दौरान 120 शब्दों का पाठ पढ़कर हवन वेदी यज्ञ बनाया गया। वहीं आयोजित सभा के दौरान महंत रतीराम महाराज ने बताया कि व्यक्ति के जीवन में संस्कार का होना जरूरी है, वहीं इसी संस्कारो को हमारे बच्चो की शिक्षा के साथ - साथ संस्कारों का भी बिजारोपण करना चाहिए। जाखल पूर्व सरंपच रामावतार मांजू ने समाज में कुरूतियां एवं नशा प्रवृति को नुकशान बताते हुए समाज के लोगों को दूर रहने की नसीहद दी । वहीं उन्होंने कहा कि समाज सुधार के लिए शिक्षा की महती आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से आगे आने का आहान करते हुए सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूकता पैदा करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच पुनमाराम खिचड़, गोरधनराम बागुड़ा, प्रहलादराम जाणी, शैतानङ्क्षसह सारण, ऊकाराम गुरू, पीराराम धायल, रामलाल बेनिवाल, ओमप्रकाश बागूड़ा, सुरेश खिलेरी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें