कुत्तों के चंगुल से वन्यजीव प्रेमी नें छुड़ाया हिरण

बाड़मेर बिश्नोई समाचार धोरीमना क्षेत्र की मीठड़ा खुर्द में जंगली कुत्ते हर दिन वन्य प्राणियों पर हमला करके उन्हें मौत के घाट उतारते नजर आ रहे है क्षेत्र के वन्य जीव प्रेमी इस प्रकार की घटित घटनाओं से सचेत होकर वन्यजीव प्राणियों की रक्षा कर रहे हैं लेकिन वन विभाग प्रशासन इस बात को लेकर सजग नहीं है वन विभाग के अधिकारीयों को सुचना देने के बावजुद अपनी मनमानी करने से नहीं चुक रहे है वन्यजीव हिरण एक डरकोप प्राणी होने के कारण वह उस दर्द को सहन नही कर पाता है पर वन विभाग के अधिकारी घटना की जानकारी देने के घंटो बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुचते है जब तक उसकी जान चली जाती है  मामला शनिवार सुबह का है जब वन्यजीव प्रेमी बुधाराम विशनोई अपने घर पर थे तब जंगली कुत्तो के झुंड को हिरणो के पिछे भागते देख वह घर से दोड़कर हिरणो से पिछा छोड़ाया पर जब तक बुधाराम वहा पहुचे तब तक कुत्तो ने एक हिरण को घायल कर दिया तब बुधाराम विशनोई ने वन विभाग को दी सूचना दी परन्तु घटना के 3 घंटे बाद मौके पर गाड़ी भेजी उसके बाद हिरण को धोरीमन्ना वन विभाग में लाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद धमाना गोलिया स्थित अमृता देवी उद्धयान  पहुंचाया गया

तिन घंटे तक तड़पता रहा हिरण वन विभाग के अधिकारी कर रहे तानाशाही 
वन्यजीव प्रेमी बुधाराम विशनोई के द्वारा हिरण की जान बचाने के लिए इलाज हेतु धोरीमन्ना लाने के लिए वन अधिकारी हिराराम सोलंकी को फोन कर जानकारी दी परन्तु मोके पर सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंचे

जिव प्रेमियों को मिली धमकी 
वन्यजीव प्रेमियों ने घटना की सूचना वन विभाग अधिकारी को देने पर अधिकारियों की ओर से धमक्कीयां दी गई ओर कहा की
हम हमारे कार्य में व्यस्त हैं हमें क्यों डिस्टीप कर रहे हो आपने सुबह सुबह फोन कर राजकीय कार्य में बाधा पहुंचा कर हमे डिस्टीप किया है हम आप के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे इस प्रकार वन्यजीव प्रेमियों को धमकाया जा रहा है

Post a Comment

और नया पुराने