लोदीपुर में चैत्र मेला आज से

लोदीपुर बिश्नोई समाचार मुरादाबाद अमावस्या के अवसर पर चैत्र मेला लोदीपुर में छह और सात अप्रैल को लगेगा। इसके लिए श्री विश्नोई मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा शासन प्रशासन सहित रेलवे विभाग ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। हर साल लोदीपुर धाम में चैत्र की अमावस्या पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में शहर के अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही रेल विभाग ने भी लोदीपुर धाम में कुछ ट्रेनों के रुकने की घोषणा की है। मेले में बाहर से आने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। इस दौरान सुखवीर सिंह विश्नोई, डॉ. हरकिशन सिंह, पवेंद्र विश्नोई आदि मौजूद रहे। इन ट्रेनों का होगा स्टॉपेज रेलवे प्रशासन ने अप व डाउन बरेली दिल्ली एक्सप्रेस, अप व डाउन हिमाचल एक्सप्रेस, अप व डाउन अवध असम एक्सप्रेस, अप व डाउन शहीद एक्सप्रेस और अप व डाउन सुशासन एक्सप्रेस, अप व डाउन सरयू यमुना एक्सप्रेस ।

Post a Comment

और नया पुराने