अनुकरणीय पहल : इमरजेंसी में खून उपलब्ध करवाने के लिए बनाया व्हाट्सएप पर ग्रुप

जोधपुर बिश्नोई समाचार हमारे समाज में भी आजकल बहुत सारे रक्तदाता है लेकिन उनका ग्रुप(संगठन) नही होने के कारण जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध नही हो पाता है। इसी बात को ध्यान रखते हुए समाज के बुद्धिजीवी लोगों से विचार विमर्श करके समाज के युवाओ ने विश्नोई समाज के समस्त रक्तदाताओं को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने के लिए व्हाट्सएप पर बिश्नोई ब्लड डोनर्स (दी लाइफ सेवर्स) नामक ग्रुप एक बनाया है।

इस ग्रुप के माध्यम से एक ऐसा डेटाबेस बनाया जा रहा है जिसमेंअलग-अलग शहरों से विश्नोई रक्तदाता जोड़े जा रहे है। जिसमे समाज का कोई भी व्यक्ति ब्लड डोनर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

ग्रुप संचालक संदीप जंवर जैसला ने बताया की पहले तो ग्रुप में कम लोग ही थे लेकिन जैसे जैसे ग्रुप के माध्यम से इमरजेंसी में रक्त उपलब्ध कराना शुरू किया तो उसे देख लोग जुड़ते चले गए। जैसे जैसे लोगो मेँ  इस ग्रुप के प्रति जानकारी बढ़ी तो खून के लिए लोगो के कॉल आने
शुरू हो गए  । अब तो ब्लड के लिये रोजाना एक दो कॉल आ 
जाते है। अगर किसी को इमरजेंसी में खून की जरूरत पडे तो 9772050729 इन नम्बरो पर सम्पर्क किया जा सकता है।

संदीप बिश्नोई ने बताया की ब्लड डोनर्स ग्रुप के माध्यम से पूरी कोशिश
की जा रही है विश्नोई समाज के सभी रक्तदाताओं को इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ला सकें, ताकि इमरजेंसी में किसी को भी खून के लिए परेशान न होना पड़े |  रक्तदाताओ का यह समूह सुबह-शाम-आधी रात
किसी भी वक्त, किसी भी अनजान व्यक्ति को भी रक्त उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहता है । इस ग्रुप के माध्यम से रक्तदान के साथ साथ समाज में लोगो के रक्तदान के प्रति जागृति लाने के लिए सोशल मीडिया का भी सदुपयोग कर रहे है। ताकि इमरजेंसी में आमजन को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। क्यूकी ब्लड एक ऐसी वस्तु है जो बनाई नही जा सकती है
जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र् उपाय है रक्तदान।

अगर आप भी ग्रुप से जुड़ना चाहते है तथा
इमरजेंसी में रक्तदान करके किसी के प्राण
बचाना चाहते है तो आप अपना नाम,पता, और मोबाइल नम्बर इन
नम्बरो 9772050729 पर मैसेज या व्हाट्सएप द्वारा भेज सकते
है।
आपके ब्लड की एक एक बून्द किसी को
जीवनदायक साबित होगी

Post a Comment

और नया पुराने