साचौर भीखाराम गोदारा गोमाता हाड़ेचा माइनर में प्यास बूजाने के लिए नहर पर गई । पानी नहीं होने से वो नहर में गिर गई जिसको पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी सदस्य मोटाराम सारण, सुख राम साहू, नारायण खीचड़, लाडू राम सारण, पप्पू राम गोदारा, दिनेश कुमार गोदारा,जय राम गोदारा, कमलेश सारण, सोहनलाल गोदारा, भीखाराम गोदारा सांचोर सभी ने कड़ी मेहनत से अंदर गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला । वितरिकाओं में पानी नहीं होने से पशुधन का बेहाल है ।
एक टिप्पणी भेजें