सोनड़ी मे 379वां जम्भेश्वर मेला 7 को

बाङमेर बिश्नोई समाचार मोहनलाल खिलेरी धोरीमन्ना निकटवर्ती विष्णु धाम सोनडी में 379वा  विशाल श्रीजम्भेश्वर मेला 7 अप्रैल को विशाल यज्ञ के साथ भरेगा। विशनोई समाज सेवा समिती सोनड़ी के निर्माण मंत्री भारमलराम बिश्नोई ने बताया कि विष्णु धाम सोनड़ी मे 279 वां मेला गुरुवार को भरेगा जिसमें बुधवार को मेले की पुर्व सध्या पर विशाल जागरण व् भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे साखी सम्राट बणीधाम, चूरू अधिष्ठाता स्वामी कृपाचार्य, स्वामी रामानन्द, स्वामी रघुवरदयाल जाम्भा आरती ,साखी व भजनो की प्रस्तुती देगे गुरुवार को प्रात: महंत स्वामी हरीदासजी के सानिध्य में संत रामानन्द के द्वारा जम्भवाणी के 120 के शब्दों के साथ हवन, यज्ञ एवं पाहल का आयोजन होगा उसके बाद निज मन्दिर मे 177वर्षो से प्रज्वलित अखण्ड ज्योति का दर्शन कर खुशहाली की कामनाएं करेगे दोपहर एक बजे बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा जिसमे मुख्य अतिथि केन्द्रीय खादी एवम ऊन बोर्ड अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई तथा अध्यक्षता संसदीय सचिव लाधुराम विश्नोई, सांचोर विधायक सुखराम विश्नोई  होंगे। मेले में बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर, नागोर आदि क्षेत्र के अलावा हरियाणा ,पंजाब ,यूपी, एमपी आदि राज्यों के श्रद्धालु भाग लेगे मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को बिश्नोई समाज सेवा समिति के अध्यक्ष हरीराम खिलेरी, हरीराम माजू, सुखराम, गगांराम सियाक ,मोहनलाल, चौथाराम, रामजीवन गोदारा, मानाराम माजु अशोककुमार माजू, ओमप्रकाश बोला, ठाकर तेतरवाल, जयकिशन गोदारा, रतन ढाका, जगदीश सरजी, अशोक बोला, विरमा खिचड़, ओमा खिचड़, मोहनलाल खिचड़ अशोक खिलेरी, भगवान फोजी सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे जिनको अलग अलग जिम्मेदारी सोपी गयी।

Post a Comment

और नया पुराने