@ धोरीमन्ना टैगलाइन न्यूज़
बाङमेर चोहटन स्थानीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही में बन्दूक के साथ दो हिरन शिकारी को गिरफ्तार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोके की जांच के बाद नाकाबंदी कर एक जीप की तलाशी लेने पर 8 किलोग्राम हिरणों का मांस, खाल, सींग व् एक टोपीदार बन्दूक बरामद की तथा शिकार करने वाले आरोपी पिता पुत्र हीराराम व् भगवानाराम भील निवासी खारिया राठौड़ान को गिरफ्तार किया
एक टिप्पणी भेजें