उद्घाटन मैच हंसा वॉरियर्स वह इलेवन स्टार के बिच खेला गया । उलास दादा पंवार के हाथो से उद्घाटन किया गया । अंत में ब्लूस्म स्टार ने RCB को वह हंसा वॉरियर्स ने स्काय क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया दोनों टीमो के बिच शानदार मुकाबला हुआ लेकिन अंत में ब्लूस्म स्टार ने हंसा वॉरियर्स को हरा कर BPL 2 के ख़िताब पर कब्जा किया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीए किशोरजी साहु, पूना बिश्नोई समाज अध्यक्ष मोहनजी डूडी, बिश्नोई महासभा प्रतिनिधि हनुमान जी गोदारा समेत बाबूजी सियाग, भगीरथ जी ढाका, शिवराज जी, मोहन जी खिलेरी, किरण ढाका, सुनील गोदारा , हरीश गोदारा, सुनील डूडी, राजू लोल, जग्गी सारण , वीराराम खावा,मांगीलाल जी सियाक आदि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सीए किशोर जी साहू ने कहा की ये प्रतिष्टित टूनामेंट सिर्फ खेल नहीं होकर बिश्नोई समाज का स्नेह मिलन समारोह है व् सभी खिलाडी व् युवा साथी से ये अनुरोध भी किया की समाज में बढ़ रही नशा प्रवर्ति से खुद दूर रहकर के ओरो को भी नशा प्रवर्ति से दूर रखे और आज के दौर में पुनः विल्होजी जैसे संत की आवश्यकता बताई। इन्होंने विजेता टीम के सभी खिलाडीयो को जाम्भाणी साहित्य भेंट किया तत्पश्चात बिश्नोई मंदिर कातरेज और खराड़ी पुणे में अमर बलिदानी अमृतादेवी की स्मृति में खेजड़ी का पौधा लगाया और ग्लोबल वार्मिंग के दौर में पर्यावरण को प्रथमिकता देने की बात की।
आखिर में केशाराम खावा , राजाराम पोटलिया, मंगलाराम जी, आसुराम जी बोला व् बाबूजी मांजू ने सबका आभार प्रकट किया।
एक टिप्पणी भेजें