मुम्बई सुरेश डूडी बिश्नोई समाचार देश की पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक मुम्बई यूनिवर्सिटी के शंकर राव चह्वाण ऑडिटोरियम के आगे दो खेजड़ी के पौधे लगाये। फरवरी में गुरु जाम्भोजी की राष्ट्रीय संगोष्टी इसी परिसर में हुई थी तब हमने संकल्प लिया था की यंहा खेजड़ी लगाकर हमेशा संगोष्ठी की याद और शिक्षा जीवंत रखेंगे। हिंदी विभाग अध्यक्ष डा कृपाशंकर उपाध्याय , उद्यान अधीक्षक सतीश दलवी, अखिल बिश्नोई युवा संगठन मुम्बई अध्यक्ष सी ए किशोर शाहू हरीश गोदारा,सुरेश डूडी, जगदीश पूनिया मोहन खीचड़ व् यूनिवर्सिटी स्टाफ की उपस्तिथि में पौधरोपण किया। खेजड़ी (शमी) वृक्ष के बारे में दलवी जी ने बताया की महाराष्ट्र में ये मान्यता है की इसकी जड़ो में श्री गणेश विराजते है और इसे धार्मिक मान्यता प्राप्त है। उन्हें ये जानकर ख़ुशी हुई की राजस्थान के राजकीय वृक्ष की छाल, पत्ती, सांगरी का मरुप्रदेश में बहुत आर्थिक महत्त्व है और किस प्रकार बिश्नोई समाज का इसकी रक्षा हेतु बलिदान का इतिहास रहा है।
एक टिप्पणी भेजें