बाङमेर बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना अखिल भारतीय विश्नोई महासभा बाडमेर के जिला एवं ग्रामसभा सदस्यों की आम बैठक मगलवार दोपहर दो बजे श्री गुरू जंभेश्वर गुरूद्वारा धोरीमन्ना में आचार्य डॉ गोरधनराम जी शिक्षा शास्त्री के सानिध्य में आयोजीत हुई । महासभा के जिला प्रधान आचार्य संत डॉ गोवर्धनराम जी शिक्षा शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी जिला एवं ग्राम सभा सदस्य भाग लेकर समाज सुधार व धर्म प्रचार प्रसार एवं समाज विकास को लेकर चर्चा की गई । जिसमे समाज में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने और नशा मुक्त समाज की स्थापना करना समेत कई मुद्दे पर चर्चा की गयी इस मोके पर वरिष्ठ समाज सेवी SK कड़वासरा साहब ने समाज के छात्र और छात्राओ के लिए कोचिंग सेन्टर खोलने का प्रस्ताव रखा सिवाना ब्लाक महासभा प्रधान प्रकाशमल साऊ ने नशा मुक्त समाज का आगाह किया इस मोके पर माणकी पूर्व सरपंच गोरधन राम जी कड़वासरा ,नेड़ीनाड़ी सरपंच जगदीश ढाका, समाज सेवी बबलू तेतरवाल , सार्वजनिक विभाग के सहायक अभियन्ता सुजानाराम जी सुन्दर पूरा, जयकिशन भादू , भवार सरपंच अन्तजी, भजनलाल जांगु, बिरबल सियाक , मोहनलाल जी जांगू देवड़ा,हरिराम जी वरड़ फूलण,आसुराम जी जांगू,एवम् पत्रकार बाबूलाल साउ फूलण समेत सेकड़ो की सख्या में समाज के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें