बिश्नोई अब राजधानी मे करेगें न्यूजो कि कवरेज

दिल्ली बिश्नोई समाचार पत्रकारिता में अपनी विशेष कार्यशैली और कलम के धनी रवि बिश्नोई   का ETV के बीकानेर ब्यूरो से जयपुर  एव मनोहर बिश्नोई अहमदाबाद से दिल्ली तबादला हो गया है। साहसी पत्रकार के रूप में पिछले कई वर्षों से सक्रिय रवि ईटीवी के बीकानेर ब्यूरो इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले वे Zee News, India News, P7 और HBC News के लिए भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी पहचान अपने इलाके की सरहदी और खोजी खबरों के लिए है। आपको बता दें कि रवि मिनिस्टरी और डिफेन्स से प्रमाणित रक्षा संवाददाता भी हैं। मनोहर बिश्नोई अहमदाबाद ब्यूरो पद पर थे अब दिल्ली मे नेशनल ब्यूरो पद पर काम करेंगे । रवि एव मनोहर बिश्नोई समाचार नेटवर्क मे विशेष सयोगी है । दो किसान परिवार से है । ईस प्रगति पथ पर दो को बिश्नोई समाज कि ओर बहुत बहुत बधाई ।

Post a Comment

और नया पुराने