मुम्बई/हरीश बिश्नोई बिश्नोई समाचार नायगांव श्री गुरु जम्भेस्वर तपोभूमि नायगांव में वार्षिक स्नेह मिलन बड़ी धूमधाम से आयोजन हुआ सर्वप्रथम भाखाराम जी पंडित ने गुरु महाराज की पाच आरती और सखी से जागरण का आगाज किया, पंडित जी ने एक से एक बढ़कर गुरु महाराज के भजन प्रस्तुत किये उनके बाद सुजीत लटियाल ने भी कई चेतावनी भजन सुनाकर भक्तो का भाव विभोर किया।
पीराराम जी खावा ने शहीद अमृता देवी बिश्नोई की महिमा सुनाकर भक्तो को भावुक करने को मजबूर किया।अल सुबह संत वल्लभाचार्य के मुख से गुरु महारज की वेदवाणी से 120 शब्दों का पाठ वह हवन के पहचात पवित्र पाहल हुआ सैकड़ो की सख्या में समाज के लोगो ने पाहल ग्रहण किया। ठीक 11 बजे धर्म सभा शुरू हुई धर्म सभा की शरुआत राजवीर जी इराम ने गायंत्रि मन्त्र से की राजवीर ने गुरु महाराज के बताये रास्ते की राह पर चलने की हिदायत दी। रमेश जी कावा भवाद ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की बात की उन्होने बालिका शिक्षा पर जोर दिया।जगदीश जी बेनीवाल ने संगठित होकर मजबूती की और आगे आने की बात की बेनीवाल ने कहा की धार्मिक, राजनेतिक, व्यापारीक हर क्षेत्र में एकता की मिशाल कायम करने की बात की। भवरलाल जी जागु ने बुराई और कुरतियो से परे रहकर समाज को आगे बढ़ने की बात की जागु ने सभी समाज के बंधुओ को बधाई देते हुऐ कहा की मुम्बई जेसे महानगर में ऎसे आयोजन होना यह एक उज्ज्वल पक्ष है।सीए सत्येन्द्र साहू ने जांभाणी साहित्य अकादमी के द्वारा आयोजित विलोहोजी की संगोष्टी का निमन्त्रण दिया।ओमप्रकाश ढाका ने ट्रस्ट को जांभाणी साहित्य भेट की और कहा की साहित्य ही समाज का दर्पण है इसलिए हर घर में साहित्य रखने की बात की। श्रवण बिश्नोई ने युवाओ को आगे आने की बात की। मंच संचालन पीराराम खावा ने किया। इस मोके पर कालूराम मांझू,किशन भादू,हरदान डारा, सुनील गोदारा नायगांव,नरसीराम जी,मेघाराम खिलेरी,बखसाराम मांझू,सुनील गोदारा दहिसर,पपू ढाका,प्रकाश पुनिया,सुरेश डूडी,जगदीश साहू,मनीष सारण, पत्रकार प्रकाशचन्द,हरीश भाम्भू,किशन पुनिया,वीरमाराम डारा, रघुनाथ ऐचरा,आदि सैकड़ो की तादाद में समाज के बंधुओ ने भाग लिया
एक टिप्पणी भेजें