मुख्यपृष्ठnews हिरन के शिकार की आशंका, ग्रामीणों में रोष Admin 10:23:00 am 0 श्री गंगानगर बिश्नोई समाचार 81एलएनपीगांव में संदिग्ध हालात में घायल हुए हिरन की मौत हो गई। हिरन की टांग और गर्दन पर चोटें थी। हिरण के शिकार की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इससे पहले ग्रामीणों ने हिरन को बचाने का प्रयास भी किया। ग्रामीणों ने इसे बचाने का प्रयास किया पर हिरन को नहीं बचाया जा सका। 81 एलएनपी के किसान दौलत राम वर्मा के खेत में शाम सवा छह बजे काश्तकार जीतराम ने एक हिरन को घायल अवस्था में देखा। मौके पर ग्रामीणों ने एक निजी चिकित्सक को बुलाया। पर डाॅक्टर के पहुंचने से पहले ही हिरन दम तोड़ चुका था। मामले की जानकारी मिलने पर सहायक वनपाल ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे। मृत हिरन को कब्जे को लेकर रिड़मलसर पुलिस चौकी में भेज दिया। रेंजर बलवंत राय कड़वासरा ने बताया कि हिरन के आगे पीछे काफी चोटें हैं। हिरन के शव का पोस्टमार्टम से ही इसकी मौत के कारण का पता चलेगा। ग्रामीणों में हिरन की मौत को लेकर रोष है।
एक टिप्पणी भेजें