#धोरीमन्ना टैगलाइन न्यूज़।
चौहटन।पुलिस थाना चौहटन के थानाधिकारी श्री ओमप्रकाश विश्नोई को वन्यजीव हिरण के शिकार की सूचना पर गांव खारिया राठोड मे छापा मारकर मुलजिम हीराराम व भगडीवानाराम भील को गिरफ्तार कर इनके कब्जे 8:30 किलो हिरण का मांस, हिरण की खाल, हिरण के सिंग व मुण्डी तथा हिरण शिकार मे प्रयुक्त हथियार बिना अनुज्ञा पत्र के टोपीदार बंदूक के बरामद कर गिरफ्तार कर पुलिस थाना चौहटन मे Arms act &Wildlife protection act मे मुकदमा दर्ज कर प्रारंभिक अनुसंधान मे लम्बे समय से हिरण शिकार मे लिप्त होना पाया जाने पर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर दिनांक 11 अप्रैल 2016 को श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट चौहटन के समक्ष पेश किया गया।जिस पर मुलजिमानो की ओर से जमानत पर रिहा करने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया इसका विश्नोई समाज की ओर से अधिवक्ता मोहनलाल खिलेरी ने जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए प्रार्थना पत्र खारिज करने का निवेदन किया गया बाद सुनवाई अभियुक्तगण का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर 14 दिवस तक न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
एक टिप्पणी भेजें