हरिण की शव यात्रा निकाल कर किया अंतिम संस्कार @ धोरीमन्ना टैगलाइन न्यूज़ श्रीराम ढाका
बाङमेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में गत दिनों कुतो के चंगुल से छुड़ा कर घायल हरिण शावक की मौत हो जाने पर पर्यावरण प्रेमियो ने उसकी शव यात्रा निकाल कर अंतिम संस्कार किया करीबन पंद्रह दिन पूर्व खेतो में शिकारी कुत्तो के चंगुल से छुड़ा कर घायल हरिण शावक को पर्यावरण प्रेमी मुकेश बिश्नोई धोरीमन्ना स्थित अपने आवास में लाकर उपचार किया इतने दिन तो ठीक रहा पर रविवार रात्रि में अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई जिस पर पर्यावरण प्रेमियो के साथ मिलकर सोमवार को हरिण की शव यात्रा निकाल कर जम्भेश्वर मंदिर के पीछे पहाड़ी की तलहटी में दफनाकर अंतिम संस्कार किया इस दौरान ग्रुप सदस्य श्रीराम ढाका, जयकिशन जाणी एवम् सुनील तेतरवाल, गणपत जांगू, जगदीश, अर्जुन पंवार, गणपतलाल वाना, श्रवण खिचड़ सहित कई पर्यावरण प्रेमी ने मौजूद थे इस दौरान सोनड़ी महंत हरिदासजी महाराज ने आचार्य आश्रम में पाहल बनाकर सभी पर्यावरण प्रेमियो को दिया इस दौरान महन्तजी ने अपने आशीर्वचन में धन्यवाद देते हुए कहा की हरिण का अंतिम संस्कार कर पूण्य कार्य किया हैं इसलिए तो बिश्नोई समाज विश्व पर्यावरण एवम् जीवदया प्रेमी के रूप में जाना जाता हैं
एक टिप्पणी भेजें