बिकानेर की टिम रही कप विजेता
@Dhorimanna Tagline news
धोरीमन्ना/हैदराबाद:- अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ग्राम प्रधान धोलाराम बांगड़वा चिमड़ा वास ने बताया कि अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन हैदराबाद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट कप का आयोजन सी एन आर ग्राउंड बंडलागुड़ा हैदराबाद में 28 फरवरी से 2 फरवरी तक किया गया क्रिकेट कप में कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिनमें से बिकानेर की टीम ने फाइनल में पहुंच जीत प्राप्त कर bpl 2 कप विजेता रही 1 फरवरी को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें कलाकार गिरधारी पंडित द्वारा साखी आरती भजनों की प्रस्तुतियां दी गई बुधवार को सुबह हवन व पाहल का आयोजन रखा गया उसके बाद कप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें