सूरत बिशनोई समाचार मांगीलाल मांजू अखिल भारतीय बिशनोई महासभा कि और से होली के शुभअवसर पर संत बलदेवानद जी महाराज ने जम्भवाणी पाढ कर यज्ञ वह पाहल बनाया। संत ने 29 नियम की पालन करने को बताते हुऐ समाज को सही दिशा मे लाने कि बात कही। बिश्नोई धर्मशाला सूरत गुजरात में पर्यावरण की रक्षा को मद्देनजर रखते हुए गुरुदेव स्वामी बलदेवानन्द जी शास्त्री की प्रेरणा व निर्देशानुसार आश्रम के सन्त व भक्तगण ने मिलकर रैली द्वारा विशाल प्रदर्शन व सद्कार्य किया। खमुराम जी बिश्नोई ने पार्यावरण बचाओ का सदेश दिया । महाप्रसादी हनुमान पुत्र छोगाराम जी मांजू पूनासा कि और से रखी गई थी। होली पहाल के आयोजन मे भंवरलाल जी खदाव कलपेश बोला भजनलाल लोल फूसाराम पूनिया नारायण ढाका जयकिशन बोला मांगीलाल मांजू एव अनेक बिश्नोई भाईयों ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें