विश्नोई समाज महारष्ट्र ने दिया एकता का परिचय : आचार्य


 हरीश बिश्नोई
मुम्बई बिश्नोई समाचार गुरु जम्भेस्वर चेरिटेबल ट्रस्ट एव बिश्नोई समाज महाराष्ट्र द्वारा आयोजित होली पाहल की  स्वामी आचार्य श्री भागीरथ दास जी के सानिध्य में आयोजित हुआ ,24 तारीख को अल सुबह 120 शब्दों का पाठ हवन व वीशाल पाहल का आयोजन हुआ, पाहल की स्थापना आचार्य जी ने करते हुए  कहा की बिश्नोई समाज मुम्बई हमेशा एकता का परिचय देता है इसी तरह इस बार भी आप ने एकता दिखाई  है,गुरूजी ने भगवान जाम्भोजी के बताये हुए रास्ते पर चलने की हिदायत दी,गुरूजी ने सभी को होली की शुभकामनाये दी,समाज की तरफ से माहाप्रसादि का भी आयोजन रखा गया ।सभी समाज के बंधुओ ने प्रसादी ग्रहण की ,इस मोके पर मागीलाल सीए,जयकिशन भादू,हरुजी बरड़, ओमप्रकाश ढाका, किशोर सीए,भगवानाराम डारा,कालू कुराड़ा, प्रवीण कुराड़ा आदि सैकड़ो समाज के लोगो ने भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने