धर्म चेतना यात्रा के तहत भव्य आयोजन हुआ

जालोर बिश्नोई समाचार गणपतलाल जांगु चिमङावास मे हवन मंगल व धर्म चेतना यात्रा के तहत ग्राम चिमङावास के गुरु जंभेश्वर मन्दिर  मे जम्भेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान मे विशाल भजन  संध्या व रात्री जागरण का आयोजन किया गया। जाम्भा महंत रतीराम जी महाराज एवम् अमरदास महाराज के सानिध्य में शनिवार को देर रात तक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतिया दी गई। रविवार प्रातः हवन एव पहाल का आयोजन किया तथा दिन में धर्म सभा का आयोजन किया जिसमे सांचोर विधायक सुखराम बिश्नोई शिरकत की समाज के विभिन्न पहलुओं पर धर्मचर्चा हुई । 

Post a Comment

और नया पुराने