लोहावट मे फाल्गुन अमावस्या को मेले का भव्य आयोजन


लोहावट रामप्रकाश जांगु फाल्गुन अमावस्या को मेला भरा गया जिसमे विश्नोई समाज पर्यावरण प्रेमियो द्वारा यज्ञ (जोत) जो गाय का देशी घी व खोपरो से आहुति दी . हजारों की संख्या में उमड़े भक्तजन । मेले में हजारों की संख्या में विश्नोई समाज के महिला व पुरूषों ने भाग लिया। बुधवार सुबह ०८ बजे गुरुवाणी के १२० शब्दो के विशाल यज्ञ के साथ पाहल बनाकर सभी विशनोई लोगों ने सन्तों के हाथो से पाहल लिया तथा प्रज्वलित ज्योति के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।
लोहावट गांव के आस-पास के गांव व बाड़मेर सांचोर मालानी पंजाब हरियाणा से भी श्रद्रालुजन पहुंचे । मगलवार रात्रि मे कलाकारों ने गुरू जम्भेश्वर भगवान की स्तुति, आरती ,साखी व जाम्भोजी के बाल लीला के भजनों से भक्तों का मन मोह लिया व पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्री गुरु जम्भेश्वर मन्दिर ( साथरी) लोहावट यह स्थान फलौदी से 30 KM जोधपुर की तरफ स्थित है, जहां पर साथरी में मंदिर बना हुआ है। इसी स्थान पर सम्वत् 1584 में जोधपुर के कंवर मालदेव जांभोजी के दर्शन करने आये थे।

Post a Comment

और नया पुराने