यहां मां बच्चों की तरह पिलाती हैं हिरण को दूध, ऐसे होती है इनकी देखभाल

बिश्नोई समाचार जोधपुर राजस्थान के मारवाड़ इलाके में हिरणों को अपने बच्चों की तरह पाला ही नहीं जाता बल्कि महिलाएं इन्हें बच्चों की तरह छाती से लगा अपना दूध भी पिलाती हैं। सलमान खान ने इन्हीं का शिकार किया था। कोर्ट में इस मामले को चलते हुए 18 साल हो गए हैं। मारवाड़ के विश्नोई समुदाय के बारे में जिनके सैंकड़ों पूर्वजों ने पेड़ों के लिए अपनी जान दे दी थी। हिरण शिकार प्रकरण से जुड़े चार अलग-अलग मामलों में सलमान के खिलाफ वर्ष 1998 से जोधपुर में केस चल रहे हैं। सलमान खान के खिलाफ जोधपुर में तीन अलग-अलग स्थान मथानिया क्षेत्र में घोड़ा फार्म हाउस के निकट काला हिरण, कांकाणी व भवाद गांव की सरहद में चिंकारा हिरण के शिकार व अवधि पार लाइसेंस के हथियार रखने के तहत आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज किए गए थे। मारवाड़ में अपनी जान पर खेल हिरणों की रक्षा करने वाले विश्नोई समुदाय के कारण ही यह मामला उजागर हो पाया। सलमान के खिलाफ चल रहे हिरण शिकार से जुड़े सभी मामलों में यह समाज भी एक पक्ष बना हुआ है। समाज का एक ही मकसद है कि हिरण शिकार करने वालों को सजा मिलनी चाहिए चाहे वह सलमान हो या फिर कोई और। 

Post a Comment

और नया पुराने